मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले महीने का राशन बंटना शुरू होगा तो हर राशन के साथ परिवार को एक-एक किट दी जाएगी। इसमें खाने का तेल, छोले, चीनी, नमक, हल्दी, मसाले, साबुन जैसी चीजें होंगी। लॉकडाउन के कारण गरीबों के घर में कमाई बंद हो चुकी है। केवल चावल और गेंहू से काम नहीं चल सकता।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों की ओर से लोगों को राहत देने का ऐलान जारी किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को रोजमर्रा से जुड़ी चीजें देने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार की ओर से फिलहाल फ्री राशन लोगों को पहले से दिया जा रहा था, लेकिन अब एक नई घोषणा की गई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी के जो भी बेसिक आइटम होते हैं वो इस किट में होंगे। ये किट उनको दी जाएगी जो राशन की दुकान पर राशन लेने आएंगे।