कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्रियों से बात की। मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में कोरोना का प्रभाव रहेगा। मास्क और फेस कवर हमारे जीवन का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लोकडाउन बढ़ाने की बात भी कही।

बताया जा रहा है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक महीने और लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है। नवीन पटनायक के जगह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए ओडिसा के स्वास्थ्य मंत्री नभ दास ने भी कहा कि, ‘लोकडाउन को 1 महीने और बढ़ाया जाए नहीं तो हम इसका सामना नहीं कर पाएंगे।’ हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने हर राज्य से कहा है कि वह लोकडाउन को लेकर प्लान तैयार करें। साथ ही कुछ मुख्यमंत्रियों ने चरणवार तरीके से लॉकडाउन को हटाने को कहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की शुरुआत, 22 मार्च से अब तक चार बार मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन भी शामिल रहे। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया।