कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्रियों से बात की। मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में कोरोना का प्रभाव रहेगा। मास्क और फेस कवर हमारे जीवन का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लोकडाउन बढ़ाने की बात भी कही।
बताया जा रहा है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक महीने और लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है। नवीन पटनायक के जगह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए ओडिसा के स्वास्थ्य मंत्री नभ दास ने भी कहा कि, ‘लोकडाउन को 1 महीने और बढ़ाया जाए नहीं तो हम इसका सामना नहीं कर पाएंगे।’ हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने हर राज्य से कहा है कि वह लोकडाउन को लेकर प्लान तैयार करें। साथ ही कुछ मुख्यमंत्रियों ने चरणवार तरीके से लॉकडाउन को हटाने को कहा है।
I’ve demanded that lockdown should continue otherwise we can’t face these things in Odisha. Let it be one month more, then, we will see what is going on: Odisha Health Minister Naba Das who was present along with Odisha CM Naveen Patnaik at PM’s video conference meeting #COVID19 pic.twitter.com/lMgQET02vJ
— ANI (@ANI) April 27, 2020