भारत और चीनी सैनिकों के बीच फायरिंग पर रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि चीन की तरफ से उकसावे वाले प्रयास किए जा रहें हैं। चीन की तरफ से फायरिंग हुआ है लेकिन भारत ने संयम का परिचय दिया है। रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत ने LAC को क्रास नहीं किया है।
आज सुबह यह खबर आई थी कि भारत और चीन सीमा पर फायरिंग हुआ है। जिसमें दोनों देशों की ओर से फायरिंग हुआ है। पिछले कई महीनों से भारत और चीन सीमा पर तनाव बना हुआ है। प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री के अलावा CDS और थलसेना प्रमुख बार्डर का दौरा कर चुके हैं।