भारतीय वायुसेना 8 अक्तूबर, 2020 को अपनी 88वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रही है। इस मौके पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना दिवस परेड होगी साथ ही इस मौके पर वायु सेना के लड़ाकू विमान अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए गुरूवार 01 अक्तूबर, 2020 से प्रेक्टिस शुरू की जा चुकी है।
ये फाइटर प्लेन वजीरपुर पुल, करवाल नगर, अफज़लपुर-हिंडन, शामली-जिवाना-चांदी नगर-हिंडन और हापुड़-पिलखुआ-गाजियाबाद- हिंडन होते हुए उड़ान भरेंगे।
भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर से पहले आज फुल ड्रेस रिहर्सल की।