स्रोत: ANI

आईपीएल शुरू होते ही जहां क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट का बुखार चढ़ जाता है, वहीं सट्टेबाजों के लिए भी करोड़ों रुपए का वारा न्यारा करने का एक बड़ा साधन बन जाता है। सटोरीये पुरे देश में सक्रिय हो जाते हैं और रोजाना करोड़ों रुपयों की हेरा-फेरी शुरू हो जाती है। इसमें हर मैच के टॉस से लेकर हर बॉल पर दांव लगता है। सट्टे के इस खेल में कोई एक झटके में कंगाल तो कोई एक झटके में मालामाल होता है।
इस खेल में व्यापारियों से लेकर युवा तक शामिल हैं।

आईपीएल सट्टे को लेकर कानपुर में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। वेस्ट कानपुर के एसपी अनिल कुमार बताते हैं कि “आईपीएल पर सट्टा की सूचना चलते ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें रविंदर, सोनू और हर्ष शामिल है। अनिल कुमार बताते हैं की इनके पास 29,05,520 रुपए बरामद हुए हैं। इनके लैपटॉप और मोबाइल से सट्टे के सबूत मिले हैं। जिस पर कार्यवाही चालू कर दी गई।”