कोरोना से लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को भारतीय सेना आज आभार प्रकट कर रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों भारतीय वायु के एयरक्राफ्ट (AirCraft SU-30) ने फ्लाई पास्ट किया। इसके अलावा थल सेना के जवान देश भर के अलग-अलग हिस्सों में आज अस्पतालों और पुलिस लाइन के बाहर बैंड बजाकर कोरोना वारियर के प्रति आभार प्रकट करेंगे। वहीं नौ सेना अपने जहाजों पर आज लाइटिंग करेगी। शुक्रवार को सीडीएस विपिन रावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सेना के इस कदम की सरहना किया था।

देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में अबतक 39 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने अपने एक आदेश में 17 मई तक लाकडाउन बढ़ा दिया है। हालांकि इस दौरान देश के सभी जिलों को ग्रीन,आरेंज और रेड जोन में बांटा गया है। ग्रीन जोन और रेड जोन के जिलों में कुछ छूट रहेगी।