1 जून से भारतीय रेलवे की ट्रेन सेवाओं शुरू किया जाएगा। रेलवे ने 200 यात्री ट्रेनों को शुरू करने के लिए कहा है। इन सभी ट्रेनों की बुकिंग 21 मई से सुबह 10 बजे से शुरू करने की बात कही गयी थी। जिसमें यात्रियों को टिकट बुक करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर इसे लेकर दोपहर तक भी ट्वीट किये जा रहे हैं।
ट्रेन का प्रकार:
बुधवार को रेल मंत्रालय द्वारा नोटिस जारी कर बताया गया कि कौन सी ट्रेनें होंगी जो चलेंगी। 200 ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की गयी।
1. नियमित ट्रेनों के पैटर्न पर विशेष ट्रेनें।
2. ये एसी और नॉन एसी दोनों श्रेणियों के साथ पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी। 3.जनरल कोच में बैठने के लिए भी आरक्षित सीट होगी।
4. ट्रेन में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा।
5.किराया सामान्य होगा और सामान्य कोचों के आरक्षित होने के कारण सेकेंड सीटिंग का किराया लिया जाएगा और सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध कराई जाएगी।
टिकटों की बुकिंग और चार्ट:
1. आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से केवल ऑनलाइन ई-टिकट ही बुक कराए जा सकेंगे। रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर कोई टिकट बुक नहीं करवाया जा सकेगा।
2. ‘एजेंट’ (आईआरसीटीसी और रेलवे दोनों) के माध्यम से टिकटों की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी।
3. एआरपी(अग्रिम आरक्षण अवधि) अधिकतम 30 दिनों की होगी।
4. आरएसी और वेटिंग लिस्ट इन्हीं नियमों के अनुसार बनाई जाएगी। वेटिंग लिस्ट वाले टिकटधारकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं नही होगी।
5. इन ट्रेनों में कोई भी तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं होगी।
6. ट्रेन के आने से कम से कम 4 घंटे पहले पहला चार्ट तैयार किया जाएगा और दूसरा चार्ट पप्रस्थान से कम से कम 2 घंटे पहले।
7. स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और केवल लक्षण न दिखाई देने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश मिलेगा।
9. सभी यात्रियों को प्रवेश और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना होगा।
खानपान:
1. किराए में खानपान का कोई शुल्क शामिल नहीं किया जाएगा।
2. प्री-पेड भोजन बुकिंग, ई-कैटरिंग का प्रावधान नहीं रहेगा। हालांकि सीमित ट्रेनों में, जिसमें पेंट्री कार जुड़ी होगी, आईआरसीटीसी कवक भुगतान के आधार पर सीमित खाने-पीने और सीलबंद पीने के पानी की व्यवस्था करेगा।
कपड़ों की व्यवस्था:
ट्रेन के भीतर कोई कपड़ा, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी। सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्पलीकेशन को डाउनलोड और इस्तेमाल करना आवश्यक होगा।