प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आईपीएस प्रोबेशनर्स के ‘दीक्षांत परेड’ में युवा आईपीएस अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि शुरू के कार्यकाल में बेहद सतर्क रहें क्योंकि फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन। शुरू में जो आपकी छवि बनेगी वहीं आपके साथ ट्रैवल करेगी। इसलिए सतर्क रहें।’ उन्होंने कहा कि शुरू में कष्ट हो तो कष्ट लेकिन कान में फिल्टर लगा दीजिए लीडरशिप में सक्सेस होना है तो यह जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा,’सभी नए पुलिस अधिकारियों से कहना चाहूंगा कि आप अपनी सेवा के शुरु के दिनों में ही जितना over conscious रह सकें, उतना रहिएगा। आपको चाहे शुरु में कष्ट सहने पड़े, लेकिन अपने कान से, अपनी आंख से और अपने दिमाग से चीजों को समझने का प्रयास कीजिएगा। आप तय कीजिए कि आपके आस पास के थाने सामाजिक विश्वास का केंद्र कैसे बने, इसके लिए प्रयास करें। आप तय करें कि व्यवस्था को, वातावरण को आप बदलेंगे।’
बिहार मूल की कैडेट तनुश्री से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने टेक्सटाइल और टेरर के बीच का अंतर समझाया। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल में धागा जोड़ना होता है और टेरर में धागा खोलना होता है। दोनों अलग पहलू के काम हैं। दरअसल, कैडेट तनुश्री ने बताया कि उन्होंने गांधीनगर से टेक्सटाइल डिजाइनिंग में ट्रेनिंग ली और जम्मू कश्मीर में काउंटर टेरर गतिविधि में शामिल हुई।
योग और प्राणायाम
प्रधानमंत्री ने कहा, योग और प्राणायाम तनाव में काम करने वाले सभी लोगों के लिए अच्छा है। अगर आप अपने दिल से कोई काम करते हैं, तो आपको हमेशा फायदा होगा। आप कभी भी तनाव महसूस नहीं करेंगे चाहे कितना भी काम हो।
खाकी वर्दी पर विश्वास बढ़ेगा
पीएम ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान पुलिस द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की बदौलत जनता के मन में खाकी वर्दी के मानवीय चेहरा की एक बेहतर तस्वीर बनी है। इस तरह लोगों का विश्वास खाकी वर्दी पर बढ़ेगा। उन्होंने कहा, इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपको अपनी वर्दी के फायदे के बजाय अपनी वर्दी पर गर्व होना चाहिए। आप लोग अपनी खाकी वर्दी का सम्मान कभी न खोएं।
लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मैं सम्मान करता हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कहां लोकतंत्र में दल कोई भी हो, जनप्रतिनिधि का एक बड़ा महत्व होता है। जनप्रतिनिधि का सम्मान मतलब लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मैं सम्मान करता हूं। आपके साथ हमारे डिफरेंस हो तो उसका एक तरीका होता है उस तरीके को हमें अपनाना चाहिए।