प्रतीकात्मक तस्वीर

रमजान का पाक महीना शुरु हो चुका है लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस बार मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है। दिल्ली स्थित जामा मस्जिद की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारण जामा मस्जिद (Jama Masjid) लाकडाउन के दौरान बन्द रहेगा और लोग घर पर ही नमाज पढ़े।

राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राजनेताओं ने भी रमजान की बधाई लोगों को दिया। साथ ही लोगों से अपील भी किया है कि रमजान के दौरान लाकडाउन के नियमों का पालन करें।

लाकडाउन (Lockdown) का दूसरा चरण तीन मई तक चलेगा।