जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आज सुबह आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। जम्मू और कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि “आज CRPF, पुलिस, आर्मी ने मिलकर अनंतनाग में 35 किलो विस्फोटक बरामद किया है और उस आदमी को भी गिरफ्तार किया है। आज तक 75 मिलीटेंट मारे गए हैं, पिछले साल से अगर हम तुलना करें तो ये कम है। लेकिन कमांडर की संख्या बहुत ज्यादा है। आज सुबह एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए, ये तीनों जैश-ए-मोहममद से ताल्लुक रखते थे। इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकवादी है, इसका नाम फौजी बाबा है। 28मई जो IED मिली थी उसमें इसकी बहुत बड़ा हादसा करने की मंशा थी।”
आज CRPF, पुलिस, आर्मी ने मिलकर अनंतनाग में 35 किलो विस्फोटक बरामद किया है और उस आदमी को भी गिरफ्तार किया है। आज तक 75 मिलीटेंट मारे गए हैं, पिछले साल से अगर हम तुलना करें तो ये कम है। लेकिन कमांडर की संख्या बहुत ज्यादा है: विजय कुमार, IG जम्मू-कश्मीर पुलिस https://t.co/Ioi7zHp7G6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2020
इसके पहले 28 मई के दिन बड़ी साजिश को नाकाम किया था। जब विस्फोटक से भरी एक गाड़ी को डिफ्यूज कर दिया था। हालांकि तब ड्राइवर भागने में कामयाब रहा था।