शांभवी शुक्ला
मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में एक बड़ा फैसला लिया है। जिससे कि इस मुद्दे पर ट्विस्ट नजर आ रहा है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों में 10,000 अर्धसैनिक बलों को जम्मू-कश्मीर से वापस बुलाने का आदेश है।
आपको बता दें कि इस हफ्ते तक जम्मू कश्मीर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) की 40 कंपनियां यानी करीब 4 हज़ार सैनिक और सीमा सुरक्षा बल(BSF) और सशस्त्र सीमा बल(SSB) की 20-20 कंपनियां शामिल है।
आपको बता दें कि इन कंपनियों की तैनाती पिछले साल अगस्त में की गई थी। 5 अगस्त2019 को धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया गया था। यही कारण था कि सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त सैन्य बल को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया।
गृह मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। उनका कहना है कि लगभग 10000 अर्धसैनिक बलों के जवानों को तत्काल जम्मू कश्मीर से वापस बुलाने का आदेश जारी किया जा चुका है। CAPF की तैनाती की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया।