उत्तर प्रदेश: विधानसभा की तीन दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरू। पहले दिन,शहीद वीर जवानों, पूर्व राज्यपाल दिवंगत लाल जी टंडन, दो कैबिनेट मंत्री कमला रानी, चेतन चौहान समेत अन्य को श्रद्धांजलि दी जाएगी। दूसरे दिन शुक्रवार को पटल पर रखा जाएगा प्रस्ताव, सोमवार अंतिम दिन होगी कार्यवाही।
इसके पहले कल उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नरायण दीक्षित की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। जिसके बाद 65 वर्ष से अधिक उम्र के विधायकों के लिए वर्क़ फ्राम होम का निर्देश दिया गया है। वहीं सभी विधायकों को सत्र के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।