स्रोत - ANI

जम्मू- कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। IG विजय कुमार ने बताया कि हमले के दौरान राह चलते सिविलियंस लोग भी घायल हुए और सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हुए हैं, जिनमें से एक की बाद में मृत्यु हो गई और एक सिविलियन गाड़ी में एक आदमी बच्चे के साथ कुपवाड़ा आ जा रहा था घबराहट में वह अपनी गाड़ी से निकल कर बच्चे को लेकर भागने लगा। इसी दौरान उन्हें गोली लग गई और उनकी मृत्यु हो गई।

उसी बच्चे की एक ऐसी वीडियो व तस्वीर भी सामने आई है जिसने सबके दिल को छू लिया है। आतंकी हमले के बीच तीन साल का मासूम रोते हुए सेना की गाड़ी से जा रहा है। वहीं एक तस्वीर में एक जवान आतंकियों की गोली से बचाने के लिए एक बच्चे को हाथ में लेकर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा है। हमले से घबराया बच्चा रो रोकर मां के पास जाने की रट लगाए हुए है। और उसे चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं।

स्रोत – ANI

बच्चा हमले के दौरान अपने मृत रिश्तेदार के पास बैठा हुआ था।