tnnonline

Rizu bhagat

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें रांची स्थित RIMS मे भर्ती कराया गया। जानकारी मुताबिक उन्हें दो दिनों से सर्दी- खाँसी, बुखार के साथ बदन दर्द की शिकायत थी, जिसके उपरांत उन्हें स्पेशल एंबुलेंस से रांची RIMS लाया गया। इसके बाद आज सुबह उनका कोरोना जाँच किया गया जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि प्रिय साथियों, मेरे कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसके इलाज के लिए मैं रिम्स में एडमिट हुआ हूं। पिछले दिनों जो भी साथी एवं परिचित मेरे संपर्क में आए थे, उनसे अपील है कि वे सभी अपना कोरोना जांच जरूर करवा लें। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री फिलहाल बोकारो में थे। अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाकर बच्चों को पढ़ा रहे थे।
इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया था जिसमें शिक्षा मंत्री ने कहा था प्रिय साथियों, पिछले कुछ दिनों की व्यस्तता के कारण ,थोड़ा अस्वस्थ हूं। उपचार के लिए रिम्स जा रहा हूं। इसके वजह से आज के सभी कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ रहा है। आप सभी को हुए असुविधा के लिए खेद है।