शंभवी शुक्ला
राज्य में 13 सितंबर को नीट की परीक्षाएं होनी है। राज्य सरकार प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलग केंद्र बनाकर परीक्षाएं कराने की योजना बना रही है।
केरल सरकार ने इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए हैं कि महामारी के इस काल में परीक्षाएं होने पर विद्यार्थियों की जान, स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान उनकी जिम्मेदारी बनती है। इसके लिए पूरे इंतजाम किए जाने चाहिए।
केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों में दूसरे राज्यों से आए विद्यार्थियों के लिए केरल में 14 दिन पहले ही पहुंचना होगा। ताकि वे 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रह सकें। यह नियम विद्यार्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों पर भी लागू होगा।

इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह भी जानकारी साझा की है कि संक्रमित छात्रों के लिए अलग से ‘सिक रूम’ बनाए गए हैं। जहां कोरोना संक्रमित छात्र भी परीक्षा दे सकेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहेंगे।
इसके साथ ही परीक्षा के 96 घंटे पहले छात्रों और अभिभावकों को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट ले आना आवश्यक है। इस दौरान कंटेनमेंट जोन से आए विद्यार्थियों के लिए अलग परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। अलग परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है।
किसी भी छात्र की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि इन निर्देशों का पालन करना हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होगा। ऐसा ना होने पर विद्यार्थी केरल में नीट 2020 परीक्षा नहीं दे सकेंगे।