टि्वटर

शांभवी शुक्ला

कोझिकोड में हुए विमान हादसे में मुख्यमंत्री पी विजयन ने मृतकों के परिजन के लिए 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं घायलों के लिए फ्री ट्रीटमेंट की घोषणा हुई है।

दूसरी तरफ एयर इंडिया के तरफ से भी बड़ा ऐलान सामने आया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि विमान हादसे में पीड़ितों को तत्काल राहत देने के लिए एयर इंडिया अंतरिम मुआवजा देगी।

एयर इंडिया के अनुसार दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए यात्रियों के परिजनों को अंतरिम मुआवजा दिया जाएगा। एयरलाइंस ने अपने बयान में स्पष्ट करते हुए यह कहा कि एयरलाइन पर्याप्त रूप से बीमा कृत है और कानून के अनुसार ही वह मुआवजा दे रही है।

मुआवजे के रूप में एयर इंडिया ने घोषणा की कि 12 साल और उससे अधिक उम्र के मृतक यात्री के परिजनों को 10 लाख रुपए, 12 साल से कम उम्र के मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा इस हादसे में घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50 हज़ार रुपए दिए जाएंगे।

इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक यात्री सूचना केंद्र भी बनाया है।वही विमान में सवार यात्रियों के परिजनों के लिए एक टोल फ्री नंबर में उपलब्ध कराया गया है। टोल फ्री नंबर है 1800 222 271, विदेशी यात्रियों के लिए अंतरराष्ट्रीय कोड का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा एयर इंडिया टीम के सदस्य भी दुर्घटना स्थल पर भेजे जा चुके हैं।