वायरल वीडियो

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और बीजेपी की पार्षद पूनम पराशर झा के बीच किराड़ी के काम को लेकर बहस हो गई।
दरअसल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता का कहना है कि सौरभ झा ने पूनम पराशर से सवाल कर लिया की इलेक्शन जीतने के बाद से क्यों गायब थी कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी उन्होंने जनता की कोई मदद नहीं की।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता का कहना है कि पूछे गए सवालों पर पूनम पराशर भड़क गई और सौरभ झा को थप्पड़ मारा।
दरअसल किराड़ी विधानसभा में बारिश के पानी कि सबसे बड़ी समस्या है कई इलाकों में पानी इतना भर जाता है कि बाहर निकल पाना भी मुश्किल होता है। पूनम पराशर जब किराड़ी विधानसभा का दौरा करने आई तो जनता ने इसका विरोध करते हुए पूनम पराशर मुर्दाबाद के नारे लगाए।