देश में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 5,242 नए मामले आए हैं। वहीं इस दौरान 157 लोगों की मृत्यु हुई। कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,029 हो गया है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,169 हो गया है जिसमें 56,316 लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि 36,824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे के दौरान एक भी मौत नहीं

उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,259 पहुंच गई है। जिसमें 2,441 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 104 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में आगरा सबसे ज्यादा प्रभावित है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार के पार

कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। अकेले महाराष्ट्र में 33,053 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 1198 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि 7688 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं।

गुजरात में कोरोना से 659 लोगों की मृत्यु

महाराष्ट्र के बाद गुजरात सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित है। गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11379 तक पहुंच गया है। वहीं गुजरात में अबतक 659 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

राजस्थान में पिछले चौबीस घंटे में एक की मौत

राजस्थान भी कोरोना की मार झेल रहा है। वहां कोरोना संक्रमितों की बढ़कर 4960 हो गई है। 126 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है जबकि 2839 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 6 और लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की दो हजार के पार पहुंच गई है। वहां अबतक 2677 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 238 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

बिहार में संक्रमितों की संख्या 1262 के पार

बिहार में अब तक कोरोना से 08 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1262 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

देश में लाकडाउन 4 लागू

देश में लाकडाउन-4 आज से लागू हो गया है। केन्द्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार स्कूल,कालेज,ट्रेन धार्मिक स्थल सब बंद रहेंगे वहीं बारात में भी 50 से ज्यादा लोगों के जाने की अनुमति नहीं होगी।