देश में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,227 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 127 लोगों की मृत्यु भी इस दौरान हुई। देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 62,939 हो गई है। जिसमें 41,472 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है वहीं 19,358 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अबतक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। अकेले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की 20 हजार के पार पहुंच गई है। अबतक वहां 20,228 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 3,800 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 779 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। देश के 33 प्रतिशत कोरोना मरीज सिर्फ महाराष्ट्र से हैं।
महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई है। महाराष्ट्र में अबतक 472 मौत हो चुकी हैं। मध्यप्रदेश में 215,पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, दिल्ली में 73 और उत्तर प्रदेश में 74 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश भर में अभी लाकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है। जो 17 मई को समाप्त होगा। लेकिन तेलंगाना ने लाकडाउन 29 मई तक बढ़ा दिया है।