देश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,604 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70,756 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 87 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,293 ही गई है। देश में एक्टिव केस 46,008 है और 22454 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से भी बात किया। जिसमें कई मुख्यमंत्रियों ने लाकडाउन बढ़ाने की बात कही। देश में लाकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है।