देश में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों के ताजा आंकड़े जारी किया है। लाकडाउन के बीच देशभर में अबतक 35,043 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 8,889 लोग ठीक हो चुके हैं और 25,007 लोगों का इलाज अब भी चल रहा है।
वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,147 हो चुका है। पिछले 24 घंटे में जहां 1,993 कोरोना के नए मामले आए हैं जबकि 73 लोगों की मृत्यु हुई है।

महाराष्ट्र में 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। वहां अब 10,498 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 1,773 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं जबकि 459 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। महाराष्ट्र के अलावा गुजरात,दिल्ली,राजस्थान और उत्तर प्रदेश कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।