दिल्ली में लॉक डाउन 4 की शुरुआत हो चुकी है जिसके चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लॉक डाउन 4 की गाइडलाइन जारी की जिसमें कई क्षेत्रों को खोलने की इजाजत दी गई जिससे लोगों को काफी हद तक राहत मिली।
परंतु लॉक डाउन 4 के दूसरे दिन राहत मिलने के कारण दिल्ली का नजारा काफी चौका देने वाला नजर आया।
राहत मिलने के कारण लोग अपनी वाहन लेकर सड़कों पर नजर आए जैसा कि तस्वीर में आईटीओ और यमुना ब्रिज में भारी ट्रैफिक दिखाई दे रहा है।
यह कहना लाजमी है कि इससे कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत 11वे नंबर पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हजार के पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का चौथा ऐसा राज्य है जहां 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।