शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आदेश जारी कर लॉकडाउन को 4 मई के बाद 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। अब लॉकडाउन 17 मई तक लागू रहेगा।
गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आदेश जारी कर लॉकडाउन को 4 मई के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है: MHA pic.twitter.com/bIcyCK685r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2020
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के कारण गृह मंत्रालय ने लोकडाउन की अवधि को 14 दिन और बढ़ा दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि, ‘पिछले 24 घंटे में 1755 नए मामले सामने आए हैं और 77 लोगों की मौत हो गई है। अब देशभर में कोरोना संक्रमितों संख्या बढ़कर 35,365 हो गई है इसके साथ ही1152 लोगों की मौत हो चुकी है।