लाकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों बड़ी संख्या में मजूदर,श्रद्धालु और छात्र फंसे हुए हैं। शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए रेलवे को स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्देश दिया है। इन ट्रेनों की मदद lockdown के कारण फंसे हुए लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा।

गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि रेलवे टिकटों की बिक्री के लिए अपनी विस्तृत गाइडलाइन जारी करे। साथ ही रेलवे नोडल आफिसर की नियुक्ति करे जो राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ बातचीत करेंगे। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में रेलवे स्टेशन,प्लेटफार्म और ट्रेनों में सोशल डिस्टेसेंसिग के नियमों को सख्ती से पालन करने को भी कहा है।

लाकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में फंसे। प्रधानमंत्री के साथ राज्य के मुख्यमंत्रियों ने स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग उठाई थी। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्य ऐसे हैं जो पहले से ही प्रवासी मज़दूरों के लिए स्पेशल बस चला रहें हैं। 3 मई को दूसरा लाकडाउन समाप्त हो रहा है।