सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बंगाल में सभी हॉकर्स 27 मई से नॉन-कंटेनमेंट जोन में दुकानों को फिर से खोल सकेंगे। मुख्यमंत्री ने ये भी अनुरोध किया कि लोग शाम 7 बजे के बाद अपने घरों से बाहर ना निकलें। हालांकि पश्चिम बंगाल में कोई ऑफिशियल नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।

कोरोना के मामलों में इजाफा:

पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देशभर में हर दिन कोरोना के नए मामलें सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटो में 5 हज़ार से भी ज्यादा कोरोना पॉजिटव मामलें सामने आये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़ें जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटे में 5242 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 157 लोगों की मौत हो चुकी है। अब देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 96,169 हो गई है, जिनमें 56,316 सक्रिय मामलें हैं। 36,824 लोग स्वस्थ हो चुके है। अभी तक कोविड-19 से कुल 3,029 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मामलें बढ़कर 196 हो गये हैं जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है।