मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सरकार ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के 226362 जनजाति नागरिकों के खाता में 44 करोड़ 60 लाख 77 हजार रुपये जमा किया। प्रत्येक नागरिक के खाता में दो-दो हजार रुपये भेजे गए हैं। यह जानकारी मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो पकान्फ्रेंस के द्वारा दी।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के 2,26,362 बैगा, सहरिया, भारिया भाई – बहनों के बैंक खाते में प्रति महीने हजार रुपये के हिसाब से दो महीने के 2 हजार रुपये जमा कर दिए गए हैं।

जनजाति समाज से जुड़े नागरिकों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आपके कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने जानकारी दी कि जो जनजाति बच्चे आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल और इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई कर रहे हैं, इनकी फीस मध्यप्रदेश सरकार भरवा रही है।

विश्वास दिलाते हुए उन्होंने कहा कि महुआ, अचार की चिरौंजी, साल का बीज और अन्य वनोपज जो जहां पैदा होता है, सरकार उसकी खरीदी करेगी। महुआ ₹35 किलो खरीदा जायेगा। मनरेगा के काम भी हमने शुरू किए हैं।