प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश सरकार कल से मध्य प्रदेश में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजूदरों को निकलाने की प्रक्रिया शुरु करेगी। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना पर टीम -11 के साथ बैठक किया जिसके बाद तय हुआ कि चरण बद्ध तरीके से मध्यप्रदेश में फंसे मजूदरों को उनके जिले तक पहुंचाया जाएगा।
14 दिन क्वारंटाइन पूरे कर चुके श्रमिकों को पहले जिले में 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा उसके बाद उनको उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था होगी।

प्रयागराज में फंसे छात्रों को पहुंचाया जा रहा है उनके गृह जनपद

प्रयागराज में तैयारी कर रहे छात्रों को सरकार बसों के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचा रही है। साथ ही सभी छात्रों का मेडिकल टेस्ट भी करवाने का निर्देश दिया जा चुका।

इसके पहले उत्तर प्रदेश सरकार हरियाणा में फंसे 11 हजार श्रमिकों को वहां से वापस बुला चुकी है। वहीं कोटा राजस्थान में तैयारी कर रहे प्रदेश के 11 हजार छात्रों को भी उनके घर भेज चुकी है।
देशभर में उत्तर प्रदेश के करीब 10 लाख लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे है। प्रदेश सरकार उन सभी को निकालने की व्यवस्था कर रही है। इसके अलावा प्रदेश सरकार लाकडाउन समाप्त होने के बाद 15 लाख लोगों को रोजगार देने की भी योजना पर काम कर रही है।