देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या मैं लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़ों जारी किए हैं। जिसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हो गई है। अब देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29,435 हो गई है, जिसमें 21,632 एक्टिव मामले हैं। इसमें से 6,869 लोग ऐसे हैं जो स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। आंकड़ों के अनुसार अभी तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक समीक्षा बैठक कर रहे हैं। यह बैठक 2 बजे शुरू हुई थी। इस बैठक में दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, एमसीडी आयुक्तों, डीएम और दिल्ली और केंद्र / राज्य के सभी जिलों के डीसीपी और सरकारी अस्पतालों के प्रमुख सभी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली में 4.11% स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना का शिकार हुए हैं जिसमें 13 पैरामेडिक्स, 26 नर्स, 24 फील्ड पर काम करने वाले लोग, 33 डॉक्टर शामिल हैं। दिल्ली में इस वक़्त 100 हॉटस्पॉट हैं। ये चिंता का विषय है।