दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। 29 अगस्त को ही राष्ट्रीय खेल पुरस्कार भी दिए जाते हैं। कोरोना के कारण इस बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वर्चुअल तरीके से दिए जाएंगे।
आज खेल दिवस के मौके पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में मेजर ध्यानचंद के बड़ा खिलाड़ी न तो पैदा हुआ है न होगा। विदेश के लिए इतने गोल्ड मेडल लाए और उस समय लाए जब खेल इतना पॉपुलर नहीं था। मैं चाहूंगा कि मेजर ध्यानचंद को जल्दी से जल्दी भारत रतन मिले इससे पूरे देश को बहुत खुशी होगी।