तस्वीर: आकाशवाणी

शिल्पा दूबे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया। हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम का यह 64 वां एपिसोड था। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में बहुत सी महत्वपूर्ण बातें कहीं। जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोविड-19 जैसी महामारी को झेल रही है ऐसे दौर में पीएम मोदी ने लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। सबसे पहले उन्होंने इस महामारी की लड़ाई में भारत की एकता की बात की इस परिस्थिति में भी भारत एक टीम बन कर काम कर रही है और यही जज्बा एक सीख देकर जाएगा।

पीएम मोदी ने देश की प्रशंसा करते हुए कहा की हम अपनी संस्कृति के अनुरूप पूरी दुनिया में लोगों तक दवाइयां पहुंचा रहे हैं और पूरी दुनिया हमें धन्यवाद कह रही है जो हमारे लिए गर्व की बात है और आयुर्वेद के सिद्धांतों को दुनिया मान रही है।
पीएम मोदी ने स्वच्छता को ध्यान में रखकर सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाली आदत को सुधारना होगा साथ ही मास्क को सभी समाज का प्रतीक बताकर उसको लगाने की सलाह दी और यह भी कहा मास्क को लेकर अब लोगो की धारणा में बदली है।

पीएम मोदी ने अनेक त्योहारों की बात भी की जैसे अक्षय तृतीया का मतलब समझाया लोगों को अक्षय तृतीया जिसे समाप्त किया नष्ट किया जा सकता है और यह हमें याद दिलाता है की हम चाहे कितनी भी रुकावट बीमारियों का सामना करें उनसे लड़ने की भावना अक्षय है। पर ऐसे ही अनेक त्योहारों को लोग अपने घर में मना रहे हैं और साथ ही लॉक डाउन और गाइडलाइन का पालन भी कर रहे हैं कारोना के कारण त्योहार मनाने का स्वरूप ही बदल गया। रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है और आप सभी इबादत करिए की जब तक ईद का टाइम आए इस महामारी से खुद को और देश को ठीक हुआ पाएं ताकि ईद जैसे त्योहारों को सभी के साथ मनाया जा सके।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस महामारी के खिलाफ मिलकर काम कर रही है जैसे गरीबों के खाते में पैसा पहुंचा रही है राज्य सरकारों की स्थानीय प्रशासन के काम की सराहना करता हूं। दवाओं की आपूर्ति के लिए डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है इस समय।
साथ ही बीते दिनों में स्वास्थ्य कर्मियों पर लोग हमला कर रहे थे उसको लेकर अध्यादेश भी लाया गया जिससे काफी लोग जुड़े और पुलिस विभाग भी अपना बहुत बड़ा योगदान दे रही है लोगों तक खाना पहुंचा रही है और और ऐसे बहुत काम कर रही है जिससे लोगों की पुलिस के प्रति अवधारणा सकारात्मक रूप में बदल रही है।

अंत में पीएम मोदी ने लोगों को इस महामारी से बचने के लिए कहा जिसको एक उदाहरण के साथ समझाया की सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।