राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने 8 जून से 3 जुलाई 2020 तक ग्रीष्मकालीन कला कार्यक्रम “ऑनलाइन नैमिषा 2020” का आयोजन करने का घोषणा की है। महीने भर चलने वाला यह कार्यक्रम एनजीएमए, नई दिल्ली की एक पहल है जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों को कलाकारों के साथ अभ्यास करने और उनसे सीखने का अवसर प्राप्त होता है।

अपने दर्शकों से वर्चुअल रुप में संपर्क बढ़ाने के लिए एनजीएमए ने चार कार्यशालाओं की योजना बनाई गई है। 1 जून से इन सभी कार्यशालाओं की घोषणा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया है और अब तक 600 से अधिक प्रतिभागियों के पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। यह कार्यक्रम 8 जून से 3 जूलाई तक चार कार्यशालाओं के रुप में आयोजित किया जाएगा। ‘नैमिषा 2020’ समर आर्ट प्रोग्राम से चयनित कलाकृतियों की प्रदर्शनी की जल्द ही सार्वजनिक रुप से देखने के लिए एनजीएमए के सांस्कृतिक मीडिया मंच पर वर्चुअल रुप से प्रदर्शित किया जाएगा।

राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक अद्वैत चरण गरनायक ने कहा, राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के पहले महानिदेशक के रुप में, मैं इस बात में दृढ़ता से विश्वास करता हूं कि संग्रहालयों को वर्चुअल रुप में आम लोगों के लिए सुलभ बनाया जाना चाहिए. समर आर्ट 2020, संग्रहालय और इसकी गतिविधियों के साथ समाज के सभी वर्गों को जोड़ने की दिशा में उठाया गया एक कदम है. सोमवार से, मैं वरिष्ठ-कनिष्ठ कलाकारों के साथ आपकी स्क्रीन पर आपके पास पहुंचूगा और हम सभी एक साथ कला रचना के लिए सीखने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम का शीर्षक नैमिषा एक पवित्र स्थान का प्रतिनिधित्व करता है जहां लोग अपनी श्रद्धा या भक्ति की पेशकश करते हैं. मेरा मानना है कि एनजीएमए की गतिविधियों का दायरा, एक संस्था के रुप में विशेष रुप से शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ाया जाना चाहिए और समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचने का प्रयास किया जाना चाहिए.

कार्यक्रम का विवरण एनजीएमए की आधिकारिक वेबसाइट और फेसबुक पेज पर उपलब्ध होगा.
एनजीएमए वेबसाइट http://ngmaindia.gov.in
एनजीएमए, नयी दिल्ली फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ ngmadelhi
एनजीएमए ट्विटर https://twitter.com/ ngma_delhi