दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तबियत खराब हो जाने के बाद कल आपदा प्रबंधन अथोरिटी की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। उनके जगह दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदीया बैठक में शामिल होंगे। बैठक में चर्चा का विषय है कि क्या दिल्ली में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति में पहुंचा गया है। चूंकि कल अरविंद केजरीवाल का कल कोरोना टेस्ट होना,तो ऐसे में वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी ट्वीट करके दी.

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने की सूचना खुद मनीष सीसोदिया और आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिया। बताया जा रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को रविवार से बुखार और गले में खराश की शिकायत है। मंगलवार को केजरीवाल का कोरोना टेस्ट होगा। तब तक सीएम कि कल दोपहर से सारी मीटिंग कैंसिल कर दी गई है। सीएम केजरीवाल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।