आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के स्पोर्ट्स कॉउन्सिल “प्रतिस्पर्धा”द्वारा “कोरोना महामारी के बीच मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखें”विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार के पहले सत्र में मुख्य वक्ता बीएचयू के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संदीप कुमार ने पावर पॉइंट प्रेसेंटेसन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ाए और क्रिएटिव बने.पेंटिंग,योग ,डांस,जैसे रुचि को अपने अंदर विकसित करें.वेबिनार के दूसरे सत्र में डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन नई दिल्ली काउंसेलर रवि कुमार ने कोरोना महामारी में विद्यार्थियों के सभी समस्याओं को विस्तार से चर्चा करते हुए कोरोना के दौरान पॉजिटिव रहने के कई तरीकों को समझाया।
तीसरे सत्र में विद्यार्थियों के लिए इंटरैक्टिव सेशन रखा गयाजिसमें एक दर्जन विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गई और उनके सवालों के जवाब दोनों वक्ताओं ने दिया। वेबिनार में 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया.कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर विन्शी कौशिक ने कार्यक्रम का संचालन किया.वेबिनार के आयोजन में प्रतिस्पर्धा के जनरल सेक्रेटरी अनिमेष मिश्र, दिव्यांशु, रोहित यादव, अंजली अग्रवाल,सौम्या सोनकर,प्रशांत पाठक,अभिषेक,केशव झा और सुमित उपस्तिथ थे।