कोविड जैसे महामारी के दौर में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रशासन ने अगस्त में फाइनल ईयर के एक्जाम कराने का निर्णय लिया। जिसका की बीएचयू के सीनियर तथा वर्तमान समय में पढ़ रहे छात्र तथा छात्राओं ने जमकर सोशल मीडिया पर #NoBHUExamInCovid का अभियान चलाया, जो कि ट्वीटर पर अभी तीसरे नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है।
जहां डेली बनारस में कोविड के केस 100 के आस पास आ रहे हैं। वहां इस दौर में परीक्षा कराना छात्रों उनके परिवार तथा आस पास के लोगों के लिए घातक सिद्ध होगा। क्योंकि हालिया में केरल में इसी एक्जाम के कारण 5 छात्र अभी तक कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।