शांभवी शुक्ला

नोएडा में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई है। इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। जिसमें से 4 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक किसी के मरने की पुष्टि नहीं की गई है। घटना नोएडा सेक्टर 11 एफ 62 की बताई जा रही है। इमारत नोएडा के सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आती है। आपको बता दें कि इमारत निर्माणाधीन थी। अचानक इसके गिरने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। बारिश के मौसम में किस तरह की कई घटनाएं हाल फिलहाल में सामने आई है। पुलिस, प्रशासन फायर ब्रिगेड एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। मलबे से लोगों को बाहर निकालने का काम तेजी से चल रहा है।