कोरोनावायरस के कारण दिल्ली यूनिवर्सिटी के परीक्षाओं को मई महीने में डाल दिए गए थे! वही दिल्ली विश्वविद्यालय में जुलाई से ओपन बुक एग्जाम जा रही थी जिसको लेकर छात्र-छात्राएं काफी चिंतित नजर आए और अलग-अलग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से इसका विरोध करते हुए नजर आए।
अमर उजाला खबर के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय ने ओपन बुक एग्जाम को स्थगित कर दिया है! जिसके लिए विद्यार्थियों को 1 महीने का इंतजार करना पड़ेगा! मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में मंत्रालय, यूजीसी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में ओपन बुक एग्जाम 15 अगस्त के बाद करवाए जाएंगे!
यह निर्णय यूजीसी के संशोधित गाइडलाइन आने के कारण लिया गया है। दरअसल 10 जुलाई से दिल्ली विश्वविद्यालय ओपन बुक एग्जाम शुरू करने वाली थी परंतु दिल्ली यूनिवर्सिटी को प्रशासन ने परीक्षा एक महीना आगे स्थगित करने का आदेश दिए हैं।