प्रशांत मिश्रा
बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। एक तरफ ऋतिक रोशन जहां हिंदी फिल्मों के फैंस के दिलों पर राज करते है तो वहीं दूसरी तरफ प्रभास को साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। अगर यह दोनों पर्दे पर साथ आ जाएं तो पर्दे पर धमाल मचना लाजमी है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ के सुपरस्टार प्रभास की। खबर के मुताबिक ऋतिक रोशन अब साउथ के दमदार एक्टर प्रभास के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं और दोनों साथ में एक फिल्म करने वाले हैं।
खबरों के मुताबिक इस फिल्म को डायरेक्ट करने का जिम्मा डायरेक्टर ओम राउत को दिया जा रहा है। वहीं ओम राउत जिसके साथ मिलकर अजय देवगन तानाजी द अनसंग वारियर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास ने पहले इस फिल्म के लिए हामी भर दी है। जबकि ऋतिक रोशन के साथ बातचीत आखिरी दौर पर हैं। हालांकि वॉर के रिलीज के बाद से ऋतिक रोशन की नई फिल्म का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सितारों को साथ देखना सभी के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं होगा।
आपको बता दें कि ऋतिक के लिए साल 2019 शानदार रहा था। उन्होंने ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ जैसी हिट फिल्में दीं। ‘वॉर’ ने 317 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी अहम रोल में नजर आये थे। फिलहाल ऋतिक की अगली फिल्म के नाम की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि वह नितेश तिवारी ‘रामायण’ पर बनने वाली फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा यह भी खबरें थीं कि उन्हें ‘महाभारत’ में मुख्य भूमिका के लिए चुना जा सकता है, जिसमें दीपिका पादुकोण फीमेल लीड रोल में होंगी।
वहीं, सुपरस्टार प्रभास की ‘बाहुबली’ सीरीज के बाद पूरे भारत में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। हालांकि, पिछला साल प्रभास के लिए कुछ खास नहीं रहा। वह साल 2019 में बहुप्रीतिक्षित फिल्म ‘साहो’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब नहीं हो पाई थी। फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसके असर उसके प्रदर्शन पर साफ दिखाई दिया। बावजूद इसके फिल्म ने 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी। प्रभास अब केके राधा कृष्ण कुमार की फिल्म में दिखाई देंगे, जिसका नाम अब तक तय नहीं हुआ है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली हैं। अब प्रभास और ऋतिक की जोड़ी दर्शकों को कब देखने को मिलेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।