आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा रविवार को प्रातः 9 बजे शंकर व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आर्ष गुरुकुलम्, सोमंगलम, तमिलनाडू के स्वामी साक्षात्कृतानंद सरस्वती ‘क्षेत्र और क्षेत्रज्ञ’ विषय पर व्याख्यान देंगे।
यूट्यूब फेसबुक पर होगा लाइव
इस व्याख्यान का लाइव प्रसारण न्यास के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर किया जाएगा।
वक्ता – स्वामी साक्षात्कृतानंद सरस्वती
स्वामी साक्षात्कृतानन्द सरस्वती पूज्य स्वामी श्री दयानंद सरस्वती जी के वरिष्ठ शिष्य हैं।
स्वामीजी ने वर्ष 1980-1982 के मध्य सान्दीपनी साधनालय में स्वामी विदितात्मानंद सरस्वती जी के सान्निध्य में वेदान्त और संस्कृत के दीर्घावधि पाठ्यक्रम का अध्ययन किया। तत्पश्चात् आपने अनेक वर्षों तक पूज्य स्वामी दयानंद सरस्वती की सेवा की एवं वर्ष 1992 में स्वामी जी के ही द्वारा आपको संन्यास में दीक्षित किया गया।
आर्ष विद्या गुरुकुलम्, अनईकट्टी, कोयम्बटूर में वर्ष 2010 से 2013 के मध्य आप पूज्य स्वामी जी द्वारा संचालित वेदांत एवं संस्कृत के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के आवासीय आचार्य रहे। आप स्वामी दयानंद आश्रम का संचालन करने वाले श्री गंगाधरेश्वर न्यास, ऋषिकेश के उपाध्यक्ष हैं।
वर्तमान में स्वामीजी आर्ष गुरुकुलम्, सोमंगलम में वेदान्त और संस्कृत का अध्यापन कर रहे हैं।