रवि दहिया

Olympic 2021: भारत के हिस्से में आज पांचवा मेडल आ गया। 57 किलोग्राम में रवि दहिया फाइनल का मुकाबला हार गए। लेकिन इसके बावजूद उन्हें सिल्वर मेडल मिलेगा। भारत अभी तक ओलंपिक 3 कांस्य पदक और 2 सिल्वर मेडल जीत चुका है। आज ही सुबह भारतीय हाॅकी टीम ने कांस्य पदक जीत था। पुरुष टीम 40 साल बाद पहले ओलंपिक में पदक जीतने में सफल रहा है। ये भी पढ़ेंः Bhopal Tourist Places: भोपाल में इन जगहों को नहीं देखा तो फिर क्या घूमा

रवि दहिया

भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया 2019 में विश्व चैंपियनशिप जीता, अंडर 23 चैंपियनशिप 2018, और एशियाई चैंपियनशिप 2020 और 2021 में पदक जीत चुके हैं। रवि कुमार दहिया का जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के नाहरी गांव में हुआ है। वह यहीं से अपने कुश्ती कैरियर की शुरुआत की थी। रवि कुमार दहिया के छोटे भाई भी पहलवानी करते हैं। आपको पता दें रवि दहिया के पिता भी पहलवान बनना चाहते थे लेकिन गरीबी की वजह से वह पहलवान नहीं बन पाए थे।

Leave a Reply