कोरोना वायरस के मामले लगातार देश में बढ़ रहें हैं। लेकिन इस बीच देश में गृहमंत्रालय की नई गाइडलाइन लागू है। UNlock 1 के तहत देश के धार्मिक स्थलों को खोलने का ऐलान किया गया है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लोगों से मस्जिदों में नमाज को लेकर लोगों से नमाज के दौरान सावधानी बरतने की अपील किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “65 साल से ज़्यादा उम्र के लोग मस्जिद जाने से परहेज़ करें,नौजवान मस्जिद को आबाद रखें , कारपेट के बजाय साफ़ फर्श पर नमाज़ पढ़ें ,मसाजिद में बैतूल खला और वुज़ू का इंतजाम न रखें उलेमा से गुज़ारिश है के वो फैसला करे के क्या सफ़ के बीच में कुछ जगह छोड़ी जाए।”