राज्यसभा में रविवार को कृषि विधेयक पर चर्चा के दौरान हुए जबरदस्त हंगामे और उपसभापति से दुर्व्यव्यहार को लेकर आठ सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है।
राज्यसभा से सभापति एम वेंकैया नायडू ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, आप सांसद संजय सिंह, राजू सातव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलमरन करीम को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया। जानकारी के अनुसार इन सांसदों के खिलाफ नियम 256 के तहत कार्रवाई की गई है।
नोटिस हुआ खारिज
विपक्ष ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था जिसे सभापति वैंकेया नायडू ने खारिज कर दिया है। वहीं राज्यसभा में आज तीन अहम बिल आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कानून संस्थान (संशोधन) विधेयक 2020, बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक 2020 लाए जाएंगे।