Petrol Diesel Price Today

Petrol Diesel Rate Latest Update Today : पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान लोगों के लिए लगातार 19वें दिन राहत भरी खबर आई है। आज एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं है। दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। आइए जानते हैं के अन्य शहरों में किस भाव बिक रहा है पेट्रोल और डीजल

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukari Latest Railway Vacancy Update 2021: रेलवे में 1600 से अधिक पदों की वैकेंसी, नहीं देनी होगी परीक्षा, चेक करें डीटेल्स

उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price Today)

शहरपेट्रोल प्रति लीटर (Petrol Price Today)डीजल प्रति लीटर (Diesel Price Today)
दिल्ली101.8489.87
मुंबई107.8397.45
चेन्नई102.4994.23
कोलकाता102.0893.02
अहमदाबाद98.5996.76
जयपुर108.7199.02
बेंगलुरू105.2595.26
भोपाल110.0298.68
रांची96.6894.84
रोहतक99.4990.48
चंडीगढ़97.9389.50
लखनऊ98.9290.26
पटना104.2595.51
रायपुर99.8197.18
जम्मू101.0990.44
गुवाहाटी97.6489.22

स्रोत: IOCL वेबसाइट

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: वाराणसी से लेकर नोएडा तक जानें किस भाव बिक रहा है पेट्रोल-डीजल

प्रतिदिन तय होती हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें

आपको बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजना अपडेट होती हैं। देश की ऑयल कंपनियों हर सुबह समीक्षा के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती हैं। इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम रोज सुबह अपनी वेबसाइट पर कीमतें जारी करता है।

SMS के जरिए आप भी चेक कर सकते हैं दाम

पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) कीमतें रोजना अपडेट की जाती हैं। लेकिन अगर आप रेट नहीं जानते हैं तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे SMS के जरिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें पता कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 पर SMS करना होगा। यहां क्लिक करके चेक करें अपना RSP कोड