देश में एक तरफ लॉकडाउन है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर टिकटॉकर्स और यूट्यूबर्स के बीच बवाल मचा हुआ है। हम बात कर रहे हैं टिकटॉक ऐप के बार में टिक टॉक ऐप की टीआरपी इन दिनों भारत में बड़ी तेजी से गिर रही है एक तरफ जहां कभी टिक टॉक के 4.4 स्टार रेटिंग थे वहीं अब देखा जा रहा है कि टिकटॉक की रेटिंग गिरकर 1.3 पर पहुंची चुकी है यही नहीं लोग सोशल मीडिया पर #BANTIKTOK का हैशटैग भी चला रहा हैं और यह ट्रेंड भी कर रहा है टिकटॉक को लेकर लोग नाराज दिखाई दे रहे है।
आखिर क्या है पूरा मामला
कैरी के रोस्ट किए गए वीडियो को दर्शक काफी पसंद कर रहे थे। यह वीडियो कई रिकॉर्ड्स बना चुका था साथ ही यह और कई रिकॉर्ड्स तोड़ भी रहा था। एक दिन में इस वीडियो को 7.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे। साथ ही इस वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके थे बावजूद इसके इस वीडियो को यूट्यूब ने कैरीमिनाटी के चैनल से हटा दिया। बस फिर क्या था कैरी को फैन्स, उनके दोस्तों व कई मशहूर यूट्यूबर्स को इस बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने टिकटॉक को बैन व बॉयकॉट करने की अपील भी की है। यही नहीं जिस टिकटॉकर को कैरीमिनाटी ने रोस्ट किया था। उस टिकटॉकर का कैरी को गाली देते हुए कई सारी ऑडियो भी वायरल हुए हैं।