स्रोत: ANI

आज देश भर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। इस दिन को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) के रूप में भी मनाया जाता है। इस मौके पर पीएम मोदी ने आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है। इसके बाद वह राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में भी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज सीप्लेन सेवा की शुरुआत की। सी प्लेन अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट को केवड़िया में स्टैचू ऑफ यूनिटी से जोड़ता है।

सी प्लेन की क्या है खासियत

स्रोत: ANI

सी प्लेन जमीन-पानी दोनों से उड़ान भर सकता है।सी प्लेन को पानी और जमीन पर लैंड कराया जा सकता है। महज 300 मीटर के रनवे से उड़ान भर सकता है सी प्लेन। 300 मीटर की लंबाई वाले जलाशय का इस्तेमाल हवाई-पट्टी के रूप में मुमकिन है। ये एंफीबियस कैटेगरी का प्लेन होता है। सी प्लेन में एक बार में 19 यात्री सफर कर सकेंगे।