प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम को 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने रविवार को ही मन की बात कार्यक्रम रेडियो पर किया था। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी चीन को लेकर कुछ बड़ा ऐलान करने जा रहें हैं या फिर कोरोना संक्रमण पर बात करेंगे। प्रधानमंत्री के सम्बोधन में हर बार कुछ नया होता है। चाहे फिर वह जनता कर्फ्यू हो या फिर लाकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री ने देश को सम्बोधित करने के दौरान ही इसका ऐलान किया था।
Unlock2 की नई गाइडलाइन जारी
गृहमंत्रालय ने 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए नई गाइडलाइन सोमवार देर को जारी कर दिया। इस दौरान स्कूल,कालेज ,मेट्रो, सिनेमा हाल , मेट्रो रेल, इंटरनेशनल फ्लाइट आदि बंद रहेंगे। वहीं रात में 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।
देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहें हैं। ऐसे में यह उम्मीद जाताई जा रही थी कि सरकार लाकडाउन को बढ़ा सकती है। इससे पहले महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्य 31 जुलाई तक लाकडाउन बढ़ा चुके हैं। वहीं दिल्ली में स्कूल और कालेज को 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया जा चुका था।