प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण भारत सरकार ने 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए नई गाइडलाइन सोमवार देर को जारी कर दिया। इस दौरान स्कूल,कालेज ,मेट्रो, सिनेमा हाल,मेट्रो रेल, इंटरनेशनल फ्लाइट आदि बंद रहेंगे। वहीं रात में 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहें हैं। ऐसे में यह उम्मीद जाताई जा रही थी कि सरकार लाकडाउन को बढ़ा सकती है। इससे पहले महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्य 31 जुलाई तक लाकडाउन बढ़ा चुके हैं। वहीं दिल्ली में स्कूल और कालेज को 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया जा चुका था।