कोरोना वायरस पर आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्रियों की बैठक विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। कोरोना संकट के बीच यह तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे थे। 3 मई को लाकडाउन का दूसरा फ़ेज समाप्त हो रहा है ऐसे में यह बैठक काफी अहम है।
कई राज्य ऐसे हैं जो पूर्णतः लाकडाउन खोलने के पक्ष में नहीं है। तेलंगाना ने पहले ही लाकडाउन 7 मई तक बढ़ा दिया है वहीं महाराष्ट्र सरकार भी मुंबई और पुणे में लाकडाउन बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है।