प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 1.75 लाख घरों के ‘गृह प्रवेश कार्यक्रम’ का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने सबसे पहले पक्का घर पाने वाले कुछ लाभार्थियों से बात की। इसके बाद मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘अब मध्य प्रदेश के पौने 2 लाख ऐसे परिवार, जो आज अपने घर में प्रवेश कर रहे हैं, जिनका गृह-प्रवेश हो रहा है, उनको भी मैं बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं।’
त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी
पीएम मोदी ने आगे कहा, “इस बार आप सभी की दीवाली, आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होगी। कोरोना काल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए, आपके घर का एक सदस्य, आपका प्रधानसेवक आपके बीच होता।”
पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते 6 सालों में सवा छह करोड़ लोगों को पक्का घर मिला है। उन्होंने कहा, ‘इससे देशभर में इस बात का विश्वास जाना चाहिए कि जिनका घर नहीं है एक दिन उनका भी घर बनेगा। सही नीयत से बनाई गई सरकारी योजनाएं साकार भी होती हैं और लोगों तक पहुंचती भी हैं।’
महिला के नाम पर रजिस्ट्री होते
पहले की तुलना में अपनी सरकार की पीएम आवास योजना को बेहतर बताते हुए उन्होंने कहा कि पहले घर देने की योजनाओं में सरकारें हावी रहती थीं और फ़ैसले दिल्ली से होते थे और इन सबमें जिसे घर में रहना है उसे कोई पूछता ही नहीं था। उन्होंनें कहा, ‘हमारी सरकार ने नई सोच के साथ योजना लागू की। हमने पारदर्शिता को प्राथमिकता दी। वहीं, अब घर या तो महिला के नाम पर रजिस्टर होते हैं या इनकी साझा रजिस्ट्री होती है।’