ब्रिटेन में 14 सितंबर से रूल ऑफ सिक्स लागू होने जा रहा है यह नया नियम कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लाया गया है, इस रोल में 6 लोगों से ज्यादा लोग सामूहिक तौर पर खड़ा नहीं हो सकते। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस नियम का ऐलान किया है।
क्या है रूल ऑफ सिक्स
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ब्रिटेन की सरकार ने एक सख्य नियम जारी किया है। इस नए नियम के तहत छह से ज्यादा लोगों को सामूहिक तौर पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। ये नियम पुलिस द्वारा लागू करवाए जाएंगे और इसा उल्लंघन करने पर व्यक्ति को जुर्माना देना पड़ सकता है।
नए नियम के तहत किसे छूट मिली?
ब्रिटेन के इस नए नियम के तहत केवल स्कूलों, शादी समारोहों, अंतिम यात्रा और आयोजित टीम स्पोर्ट्स को छूट दी जाएगी। हालांकि बोरिस जॉनसन का कहना है कि ये नियम सभी उम्र के लोगों पर लागू किया जाएगा, इसमें किसी भी तरह को कोई उम्र की सीमा नहीं रखी जाएगी क्योंकि ऐसा करने से पुलिस का काम करने में दिक्कत हो सकती है। शादी और अंतिम संस्कार में 30 लोग इकट्ठा हो सकते हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में छह से ज्यादा लोग भागीदारी कर सकते हैं।
नए नियम के तहत जुर्माने की राशि
बोरिस जॉनसन सरकार की ओर से जुर्माने की राशि 100 यूरो यानि कि करीब 8,700 रुपये रखी गई है। अगर इसे बार-बार दोहराया जाएगा तो जुर्माने की राशि दोगुनी होती जाएगी। ब्रिटेन की सरकार इस जुर्माने के तहत 3,200 यूरो तक की राशि वसूल कर सकती है।