सोशल मीडिया

सुमन

अभिनेता सोनू सूद ने कॉलेज छात्रओं-छात्राओं व उच्च माध्यम शिक्षा के लिए विद्यार्थियों के सामने एक नए विकल्प के रूप में सामने आए है। उन्होंने कॉलेज विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप देने की बात कहीं है। शनिवार 12 सितम्बर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से दो चित्र साझा करते हुए लिखा है – “मेरी माँ प्रोफेसर सरोज सूद का मानना ​​था कि हर कोई एक स्वस्थ खुशहाल भविष्य का मौका पाने के लायक है। इसलिए उच्च शिक्षा के लिए आज छात्रों के नाम के साथ पूर्ण छात्रवृत्ति शुरू कर रहे है। मेरा मानना ​​है कि कोई आर्थिक स्थिति किसी के शिक्षा के बीच नहीं आ सकती। आप अपनी हिस्सेदारी scholarship@sonusood.me(10 दिनों में) पर दे। हम आप तक पहुंचेंगे।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी कोविड-19 के प्रथम लॉकडाउन के कारण बहुत से प्रवासियों को पलायन करना पड़ा था तब सोनू सूद ने उन सभी लोगो को परिवहन व आर्थिक सहायता देकर उन्हे उनके घर तक पहुँचाया था। और एक बार फिर वह एक नई नीति के साथ विद्यार्थियों के लिए खड़े हुए है।